Ranchi : पूर्व आईपीएस रंजीत प्रसाद का निधन हो गया है. रंजीत प्रसाद को मंगलवार की रात करीब 11 बजे हार्ट अटैक आया था. इसके बाद उन्हें सैमफोर्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. कुछ महीने पूर्व रंजीत प्रसाद की हार्ट की सर्जरी भी हुई थी. रंजीत प्रसाद सीआईडी आईजी के पद से सेवानिवृत हुए थे. इससे पहले उन्होंने दुमका आईजी के पद पर भी योगदान दिया था. उनकी छोटी बेटी लंदन में है, जो गुरुवार को दो बजे तक भारत पहुंचेगी. उनके आने के बाद रंजीत प्रसाद के पार्थिव शरीर को दाह संस्कार के लिए घर लाया जायेगा.
Football Federation: कमलेश गिरि बने झारखण्ड राज्य महिला फुटबाल फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष
Jamshedpur: कमलेश गिरि को झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. इसके तहत कमलेश गिरि ने अपने प्रदेश कमिटी का गठन करते...