8 फरवरी 2024 को पाकिस्तान में आम चुनाव होने वाले हैं। 16वीं नेशनल असेंबली के सदस्यों के चुनाव के लिए पहली बार किसी हिंदू महिला ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सवीरा प्रकाश ने खैबर पख्तूनख्वा के बुनेर जिले से नामांकन पत्र भरा है। वह जिले में पीके- 25 की सामान्य सीट से आधिकारिक तौर पर खड़ी हो रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 25 वर्षीय सवीरा जो कि मेडिकल की छात्रा हैं अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। उनके पिता का नाम ओमप्रकाश है, जो एक रिटायर डॉक्टर है। वो पीपीपी के सदस्य भी रह चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा के एक स्थानीय नेता सलीम खान ने बताया कि सवीरा आगामी चुनाव के लिए बुनेर से सामान्य सीट पर नामांकन दाखिल करने वाली पहली महिला हैं.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41