Jamshedpur Crime/जमशेदपुर: बिरसानगर थाना क्षेत्र में 16 मार्च की रात रिटायर्ड पुलिस कर्मी कामेश्वर प्रसाद सिंह के घर हुई चोरी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और चोरी का सामान भी बरामद किया है।
शनिवार को एसएसपी ऑफिस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सिदगोड़ा, सीतारामडेरा, बिरसानगर और मानगो के निवासी शामिल हैं। इनमें से एक आरोपी चोरी का सामान खरीदने का काम करता था।
पुलिस ने उसके पास से सोने-चांदी के गहने, मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की है।पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच जारी है।