Ink Factory Fire: Rajasthan के भिवाड़ी जिले स्थित खुशखेड़ा के एक इंक कंपनी में अज्ञात कारणों से आग लग गई है. घटना के बाद भारी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हो गए है, जिन्होंने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी. वहीं, सूचना पा कर एक दर्जन अधिक दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. हालांकि, आग कैसे लगी है? इसका फिलहाल कुछ पता नहीं चल सका है. वहीं, धीरे-धीरे आग विकराल रूप धारण कर लिया है.
इधर, कंपनी में आग लगने के बाद मजदूरों में हाहाकार मच गया है. मजदूर जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. आग से कितना नुकसान हुआ है. फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है. अचानक लगी आग से मजदूरों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई.
आग की सूचना लगते ही स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पुलिस ने कंपनी के बाहर लगी भीड़ को वहां से हटाकर पूरे इलाकों को खाली कराया. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि कंपनी में इंक बनाने का काम होता है. ड्रमों में तेज धमाके के बाद आग लगने की बात सामने आ रही है. साथ ही दमकल टीम पूरी मुस्तैदी से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.