Kiriburu: वर्षा नहीं होने से सारंडा के किसान परेशान हैं. वहीं किरीबुरु-मेघाहातुबुरु के लोग शहर में निरंतर छाये बादल व घने कोहरे से परेशान हैं. 14 जुलाई की सुबह किरीबुरु-मेघाहातुबुरु में कोहरा इतना घना था कि लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. कोहरा में चलने के दौरान कपड़े भीग जा रहे थे. चश्मा व वाहन के शीशा पर पानी की परत बैठ जाती थी, जिससे वाहन चलाने में परेशानी हो रही थी. निरंतर बादल छाये रहने की वजह से गीले कपडे़ सूख नहीं पा रहे हैं. वर्षा नहीं होने की वजह से किसानों के खेतों में लगे गोड़ा धान, मक्का, गंगई आदि फसल व सब्जियां बर्बाद होने के कगार पर पहुंच गई हैं. इससे किसानों परेशान हैं. उन्हें भारी नुकसान होने की संभावना है.
Mango Flyover Update: मांगो फ्लाईओवर का 50% काम हुआ पूरा‚ दिसंबर 2025 तक निर्माण पूरा होने का लक्ष्य
Mango Flyover Update: शहर की सबसे बड़ी समस्या—मानगो पुल और इसके आसपास की सड़कों पर लगने वाला जाम—अब हल होती...