Kiriburu: वर्षा नहीं होने से सारंडा के किसान परेशान हैं. वहीं किरीबुरु-मेघाहातुबुरु के लोग शहर में निरंतर छाये बादल व घने कोहरे से परेशान हैं. 14 जुलाई की सुबह किरीबुरु-मेघाहातुबुरु में कोहरा इतना घना था कि लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. कोहरा में चलने के दौरान कपड़े भीग जा रहे थे. चश्मा व वाहन के शीशा पर पानी की परत बैठ जाती थी, जिससे वाहन चलाने में परेशानी हो रही थी. निरंतर बादल छाये रहने की वजह से गीले कपडे़ सूख नहीं पा रहे हैं. वर्षा नहीं होने की वजह से किसानों के खेतों में लगे गोड़ा धान, मक्का, गंगई आदि फसल व सब्जियां बर्बाद होने के कगार पर पहुंच गई हैं. इससे किसानों परेशान हैं. उन्हें भारी नुकसान होने की संभावना है.
Internet Shut Down : कल 16 जनवरी को पूरी दुनिया में इंटरनेट बंद? सिम्पसन्स ने की भविष्यवाणी, जानें सच्चाई
वायरल हो रही एक अजीब अफवाह ने लोगों को हैरानी में डाल दिया है। दावा किया जा रहा है कि...