Land Scam: जमीन घोटाला जुड़े मामले में ED ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें जेएमएम नेता अंतू तिर्की भी शामिल हैं. ED ने जमीन के फर्जी डीड बनाने और जमीन के कब्जे को लेकर ये कार्रवाई की है. 13 घंटे तक चली छापेमारी के बाद इन्हें गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को आज मेडिकल टेस्ट करा कोर्ट में पेश किया जाएगा. जमीन घोटाले के मामले में ईडी ने 31 जनवरी को झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था.
इसके पहले इस मामले में रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद सहित एक दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इनके ठिकानों से बरामद साक्ष्यों से खुलासा हुआ था कि फर्जी कागजात तैयार कर रांची में सेना की चार एकड़ जमीन के अलावा बड़े पैमाने पर जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है.