ED ने मंगलवार को कांग्रेस विधायक Amba Prasad के ठिकानों पर करीब 18 घंटे तक छापेमारी की गई है। Ranchi में अंबा प्रसाद के आवास पर देर रात तलाशी पूरी होने के रवाना हुए अधिकारी।
वहीं, मंगलवार सुबह-सुबह एक साथ कई ठिकानों पर ED की छापेमारी से हड़कंप मच गया था। ईडी ने झारखंड की राजधानी रांची समेत राज्य के अन्य जिलों में एक साथ छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि कथित भूमि और स्थानांतरण-पोस्टिंग घोटाले मामले में कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के ठिकानों की तलाशी ली गई है।
वहीं, Amba Prasad के रांची आवास और अन्य स्थानों पर भी तलाशी ली गई है। ईडी टीम ने हजारीबाग में भी तलाशी की है। सूत्रों ने बताया कि ED के रांची क्षेत्रीय कार्यालय में कांग्रेस विधायक के खिलाफ 2023 में धनशोधन की शिकायत दर्ज की गई थी। शिकायत के आधार पर ईडी के उप-निदेशक स्तर के अधिकारी ने झारखंड पुलिस से अंबा प्रसाद के खिलाफ दर्ज सभी एफआईआर की जानकारी मांगी थी।
ED ने अपने पत्र में राज्य पुलिस से यह भी पूछा कि क्या अंबा प्रसाद के खिलाफ प्रतिद्वंदी अपराध का कोई मामला दर्ज है या नहीं। ईडी के पत्राचार के बाद पुलिस ने बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के खिलाफ दर्ज मामलों की सूची ED के जोनल ऑफिस को भेज दी थी।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41