Loksabha 2024: पूर्वी लोकसभा सीट से सांसद विद्युत वरण महतो को फिर से तीसरी बार BJP से टिकट दिए जाने से न सिर्फ पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी नाराज हैं बल्कि कई नेताओं को भी शॉक लगा है. इस लिस्ट में कुणाल प्रमुख नेता हैं जिनके बारे सूत्रों के हवाले से यह बातें सामने आ रही है कि वे फिर से पुराने घर JMM में वापसी कर सकते हैं.

पूर्वी लोकसभा सीट की बात करें तो दर्जन भर से ज्यादा नेता हैं जो टिकट की आस में बैठे हुए थे. उनकी पैरवी भी की गई थी, लेकिन चली सिर्फ विद्युत वरण महतो की. तीसरी बार उन्हें पार्टी की ओर से टिकट दिया जाना उनकी कार्यशैली का ही एक बेहतरीन उदाहरण है. पार्टी आलाकमान उनके कार्यों से पूरी तरह से संतुष्ठ हैं.
