RIMS Director/रांची: झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश के बाद डॉ. राजकुमार ने रांची स्थित रिम्स (राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान) के निदेशक पद का दोबारा कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले राज्य सरकार ने उन्हें पद से हटा दिया था, जिसे उन्होंने अदालत में चुनौती दी थी।
राज्य सरकार द्वारा उनके कार्य से असंतोष जताते हुए पद से हटाए जाने के फैसले पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी। अदालत ने राज्य सरकार को 6 मई तक अपना जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। इस अंतरिम राहत के आधार पर डॉ. राजकुमार को निदेशक पद पर बहाल किया गया।इस विषय पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि सरकार अदालत के फैसले का सम्मान करती है।
उन्होंने यह भी कहा कि विभाग की ओर से समय पर जवाब दाखिल किया जाएगा और डॉ. राजकुमार को शुभकामनाएं दी कि वे बेहतर कार्य करें।स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा रिम्स जैसे संस्थान को भी जातिगत राजनीति से जोड़ने की कोशिश कर रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
फिलहाल, डॉ. राजकुमार की नियुक्ति को लेकर कानूनी प्रक्रिया जारी है और अंतिम निर्णय कोर्ट के फैसले के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।