Crime News: गम्हरिया थाना क्षेत्र के आर्का जैन कॉलेज मोड़ स्थित गोप होटल में बीती रात अज्ञात चोरों ने टीन के एस्बेस्टस छत को तोड़कर चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। होटल के मालिक सनातन गोप ने बुधवार सुबह इसकी सूचना गम्हरिया थाना को दी, लेकिन पुलिस करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची। चोरों ने होटल से गल्ले में रखे करीब 14,000 रुपये नकद और पूरा सीसीटीवी कैमरा सेट चुरा लिया।
स्थानीय लोगों ने गम्हरिया थाना प्रभारी की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि क्षेत्र में लगातार चोरी, छिनतई और आगजनी जैसी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार करने में विफल रही है। लोगों ने थाना प्रभारी पर अपराधियों से मिलीभगत की आशंका जताई है।