भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी ने आज बहरागोड़ा प्रखंड के गमारिया, नेतड़ा तथा कुलिया गाँवों का दौरा किया तथा ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। लोगों ने डॉ गोस्वामी से कहा कि धान क्रय केन्द्रों में धान बिक्री किए हुए 6 महीने बीतने के बाद भी किसानों को धान की राशि प्राप्त नहीं हुए।

प्रधानमंत्री आवास योजनाके तहत लोगों को घर नहीं मिल रहे हैं। कई लोगों ने डाॅ गोस्वामी से वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन का नियमित भुगतान नहीं होने की भी शिकायत की। डाॅ गोस्वामी ने कहा कि सरकार की उदासीनता के कारण लोगों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सन् 2018 के फसल बीमा योजना के राशि का भुगतान अबतक किसानों को नहीं हुआ । डाॅ गोस्वामी ने कहा कि सरकार की योजनाओं में भ्रष्टाचार चरम पर है।

विकास योजनायें भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है । सत्तारूढ़ दल के नेताओं तथा पदाधिकारियों के गठजोड़ से राज्य में प्राकृतिक संसाधनों की धड़ल्ले से लूट खसोट हो रही है । डाॅ गोस्वामी ने लोगों को आश्वस्त किया कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा । भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा । गांवों के दौरे पर डाॅ गोस्वामी के साथ बड़शोल मंडल अध्यक्ष आशीष महापात्रा , किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री बत्स घोष , भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मानिक दास, अशोक सोम, अशोक सेन, राज महापात्रा, लिटू आईच, शिबु सांतरा, कालीपद बारीक, यादव पात्र, शत्रुघ्न दुली, अनिरुद्ध महापात्रा, शंकर दत्ता, गणेश मुंडा, गुरूचरण मुंडा, उपमुखिया पुतुल मुंडा, आशीष कुमार सोम, प्रह्लाद चन्द्र सोम, मानिक लाल सोम एवं मुक्ति पद सोम भी शामिल थे ।

देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए TheSocialBharat.com से जुड़े रहे। हमारा लक्ष्य है सटीक एवं विस्तृत समाचार प्रसारण ताकि ताज़ा खबर आप तक पहुंचते रहें।