मानगो नगर निगम कार्यालय परिसर में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त सह स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी श्री मनीष कुमार ने शिरकत किया। इस दौरान उन्होने छात्रों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लोकतंत्र के सजग प्रहरी की भूमिका में आगामी 25 मई को मतदान करने तथा अपने प्रियजनों एवं संपर्क के लोगों को भी मतदाता सूची में नाम जोड़वाने की अपील किया । मौके पर एसडीओ धालभूम व नगर निगम के पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को मतदाता शपथ दिलाया गया। व हस्ताक्षर अभियान से मतदान के लिए प्रेरित किया गया । साथ ही 85+ आयु वर्ग की 5 मतदाता व सबर आदिम जनजाति के मतदाताओं को सम्मानित किया गया । छात्रों एवं SHG के द्वारा बनाए गए मतदाता जागरूकता से संबंधित पेंटिंग का अवलोकन कर उप विकास आयुक्त ने उनके प्रयासों की सराहना की।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि चुनाव के दिन को होली- डे (छुट्टी का दिन) नहीं समझें बल्कि इसे होली-डे अर्थात पर्व का दिन मानते हुए सबके साथ मतदान करने बूथ पर जाएं। जिला प्रशासन वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित करते हुए प्रत्येक वर्ग के मतदाता तक मतदान का संदेश पहुंचाने हेतु कटिबद्ध है, आप सभी मतदाताओं से भी सहयोग की अपेक्षा है ताकि शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41