Deoghar : झारखंड के देवघर में रविवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ है. यहां नगर थाना क्षेत्र के सीता होटल के पास एक तीन मंजिला इमारत गिर गयी है. इस हादसे में 10 से 12 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. हालांकि प्रशासन ने मलबे में चार लोगों के फंसे होने की पुष्टि की है. इनमें बिहार से सटे दर्दमारा के रहने वाले सुनील कुमार यादव, पत्नी सोनी देवी, पुत्र सत्यम कुमार और चाय दुकान चलाने वाली पूनम देवी शामिल हैं. सुनील कुमार यादव निजी चालक है, जो किसी बैंक के अधिकारी की गाड़ी चलाता है. पूनम के दो बच्चे सुहानी और पीहू को लोगों ने पहले ही सुरक्षित निकाल लिया था. घटनास्थल पर डीसी, एसपी और सांसद कैंप कर रहे हैं.
तीन मंजिला इमारत के गिरने की घटना के बाद एनडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम को घटनास्थल पर प्रतिनियुक्त किया गया है. बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए राहत व बचाव का कार्य किया जा रहा है.