जमशेदपुर में एक तरफ डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सफाई व्यवस्था दुरुस्त होने के बजाय मोहल्ले में गंदगी फैली हुई है नगर निकायों के सफाई कर्मचारियों की लापरवाही के चलते सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है वहीं बरसात में गड्ढे और सड़क किनारे जल जमाव के चलते डेंगू के लार्वा पनप रहे हैं. हिंदुस्तान अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक अब तक जिले में 57 डेंगू मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.
मानगो दाईगुटू, ओल्ड जवाहर नगर, बागबेड़ा, मरीन-ड्राइव, सिद्धू कानो बस्ती, छाया नगर, भुइयांडीह इलाकों में जल जमाव और गंदगी से लोग परेशान है नियमित सफाई नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है सड़क किनारे कचरे का ढेर लगा है, गंदगी मौजूद है दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग और नगर निकायों के बीच कोई तालमेल नहीं होने के कारण निकाय अधिकारियों की इसकी जानकारी नहीं मिल पाती है कि किन इलाकों में डेंगू या मलेरिया के मरीज की संख्याएं बढ़ रही है
बागबेड़ा कॉलोनी में सफाई व्यवस्था को लेकर कोई नियम नहीं ना पंचायत और ना ही नगर परिषद की जिम्मे में सफाई व्यवस्था है- राजन ठाकुर (बागबेड़ा)
मानगो गांधी मैदान के सामने रोड पर अक्सर सड़क किनारे कचरा का ढेर पड़ा रहता है जिससे डेंगू होने की संभावना है- सरजू प्रसाद (मानगो)