Dead Body Found/जमशेदपुर: शहर में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला सिदगोड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां सूर्य मंदिर के पास एक अधेड़ व्यक्ति का पत्थर से कुचला हुआ शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बागुनहातु निवासी विजय कुमार नंदराजोग (52) के रूप में हुई है।
परिजनों के मुताबिक, विजय कुमार साकची में काम करते थे और रोजाना साइकिल से आने-जाने का काम करते थे। बीती रात वे घर नहीं लौटे, जिसके बाद परिजनों ने उनकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सुबह सूर्य मंदिर के पास उनका शव मिलने की सूचना मिली, जिससे पूरे परिवार में मातम छा गया।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है।