Dalma Wildlife/सरायकेला : खरसावां जिले के गुंडा बिहार रेलवे स्टेशन के पास एक बार फिर हाथियों का एक बड़ा झुंड रेलवे ट्रैक पर देखा गया है। इस झुंड में करीब 14 बड़े हाथी और 5 हाथी के बच्चे शामिल थे। बताया जा रहा है कि यह दलमा वन्यजीव अभयारण्य से भोजन और पानी की तलाश में निकला था और फिलहाल गुंडा जंगल में डेरा डाले हुए है।
गर्मी की वजह से जलस्रोत सूखने लगे हैं, जिससे हाथियों को जंगल से बाहर निकलकर आसपास के इलाकों में पानी की तलाश करनी पड़ रही है। रेलवे ट्रैक हाथियों के रास्ते में आ जाता है, जिस कारण वे दिन और रात में इसे पार करने को मजबूर होते हैं। यह आवाजाही हादसे को न्योता दे रही है।
स्थानीय वन विभाग के अनुसार, हाथियों का यह झुंड अक्सर अयोध्या पहाड़ के धनुडीह क्षेत्र से होते हुए झारखंड के सरायकेला इलाके में प्रवेश करता है, जहां उन्हें अपेक्षाकृत अधिक मात्रा में पानी और भोजन मिल जाता है। रात और सुबह के समय ये हाथी डैम जलाशयों की ओर जाते हैं और फिर जंगल में लौट जाते हैं।
दक्षिण पूर्वी रेलवे के मुरी प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र में पूर्व में भी कई बार हाथियों के रेलवे ट्रैक पर आने की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे गंभीर दुर्घटनाएं हुई हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि हाथियों के लिए सुरक्षित कॉरिडोर बनाया जाए, तो ऐसी घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। लेकिन सरकार और पर्यावरण विभाग की अनदेखी के कारण अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।