Cyber Fraud Control: भारतीय बैंकों ने साइबर फ्रॉड और फर्जी लेनदेन को रोकने के लिए एक बड़ा प्रस्ताव पेश किया है। इस प्रस्ताव के तहत बैंकों को संदेहास्पद खातों को तत्काल जब्त करने का अधिकार दिए जाने की मांग की गई है।
बैंकों का मानना है कि इससे धोखाधड़ी के मामलों में तेजी से कार्रवाई की जा सकेगी।प्रस्ताव में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग (ML) जैसे तकनीकी समाधानों के साथ-साथ कर्मचारियों के नियमित प्रशिक्षण, पहचान प्रणाली की सख्ती और हितधारकों के बीच तालमेल की बात कही गई है।इसी दिशा में आरबीआई ने भी ‘bank.in’ डोमेन लॉन्च करने का निर्णय लिया है, जिससे डिजिटल बैंकिंग अधिक सुरक्षित बन सकेगी।