Giridih: एसीबी की टीम ने विद्युत विभाग, धनवार के कनीय अभियंता (जेई) दुर्गेश नन्दन साहाय को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. टीम ने बिरनी के सिमराढाब निवासी संतोष कुमार साव की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कनीय अभियंता को मंगलवार की दोपहर अंबाटांड़ से गिरफ्तार किया. धनवार थाना में कागजी प्रक्रिया पूरी कर टीम उन्हें अपने साथ ले गयी. पीड़ित संतोष कुमार साव ने बताया कि अपने व्यवसाय के लिए उन्हें बिजली का नया कनेक्सन (ट्रांसफार्मर सहित) लेना था. इसके लिए उसने डीवीसी कार्यालय, राजधनवार के जेई दुर्गेश नन्दन सहाय से मुलाकात की और उनके बताये अनुसार नया कनेक्शन व बिजली के उपकरण के लिए 88200 रुपए जमा किया.
Tata Group Aid:विमान हादसे पर टाटा की संवेदना, 242 यात्रियों में 200 की मौत की पुष्टि
Tata Group Aid: गुरुवार को देश को झकझोर देने वाला एक दिल दहला देने वाला विमान हादसा अहमदाबाद में सामने...