Dhanbad: धनबाद एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने आज शुक्रवार को पुराना उपायुक्त कार्यालय के लेखाकार कार्यालय में छापेमारी कर प्रधान सहायक संजय कुमार और अनुबन्ध सहकर्मी सोमनाथ चटर्जी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. दोनों पर आरोप है कि उन्होंने जमीन की नकल निकालने के लिए 6,500 रुपये की रिश्वत ली थी.
जमीन के कागजात की नकल निकालने के लिए रिश्वत की मांग की थी
मामले की जानकारी देते हुए एसीबी के डीएसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि संजय कुमार ने 20 दिसंबर को मनोहर कुमार महतो से उनकी टुंडी स्थित जमीन के कागजात की नकल निकालने के लिए रिश्वत की मांग की थी. जिसके बाद मनोहर महतो ने एसीबी में इसकी लिखित शिकायत की . शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम के द्वारा मामले का सत्यापन किया गया, जो सही पाया गया. इसके बाद एसीबी ने आज छापेमारी की और दोनों आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
उन्होंने कहा, दोनों की गिरफ्तारी के बाद भिस्तीपाड़ा स्थित देवालय अपार्टमेंट में संजय कुमार के फ्लैट में भी छापा मारा, हालांकि टीम को उनके आवास से कुछ हाथ नही लगा. कहा कि एसीबी का यह 11वां ट्रैप है. कहा कि ऐसे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.