Sakchi Gurudwara/जमशेदपुर: साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने विपक्ष द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। कमिटी के प्रधान निशान सिंह ने स्पष्ट किया कि गुरुद्वारा जैसे पवित्र स्थल को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि गुरुद्वारे में सेवा भाव से काम करने की जरूरत होती है, न कि राजनीति करने की।विपक्ष ने हाल ही में गुरुद्वारा प्रबंधन पर अनियमितताओं और घोटालों के आरोप लगाए थे, जिनमें सोलर पैनल परियोजना को लेकर भी सवाल उठाए गए थे। इस पर जवाब देते हुए निशान सिंह ने कहा कि सोलर पैनल की खरीदारी में कोई घोटाला नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारे में लगाया गया सोलर सिस्टम पूरी तरह से कमर्शियल श्रेणी में आता है, जिस पर सरकार की ओर से कोई सब्सिडी नहीं मिलती।
उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रोजेक्ट को लगाने से पहले सभी संबंधित पक्षों की सहमति ली गई थी और इसके लिखित दस्तावेज भी उपलब्ध हैं।निशान सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि कमिटी का कार्यकाल अभी जून तक है और विपक्ष बेवजह समय से पहले चुनाव कराने का दबाव बना रहा है। उन्होंने कहा कि हर साल बैसाखी के बाद गुरुद्वारे का वार्षिक लेखा-जोखा संगत के सामने रखा जाता है, और इस बार भी ऐसा ही किया जाएगा।
उन्होंने दावा किया कि पिछले ढाई वर्षों के दौरान कमिटी ने संगत से किए गए लगभग सभी वादे पूरे किए हैं। गुरुद्वारे के अधिकांश अधूरे कार्य पूरे हो चुके हैं, और आगे संगत की मर्जी के अनुसार आम सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें भविष्य की कार्ययोजनाओं पर फैसला लिया जाएगा।