बुरुडीह डैम में वन विभाग द्वारा बनाये जाने वाले गेस्ट हाउस का 23 जून को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन करेंगे भूमि पूजन. भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को DDC मनीष कुमार, SSP किशोर कौशल समेत कई विभाग के अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान डैम के नीचे वाले मैदान में होने वाले कार्यक्रम को लेकर निर्देश दिया गया कि साफ सफाई शुक्रवार तक हो जानी चाहिए. वन विभाग को निर्देश दिया गया कि मैदान के किनारे वाले स्थान में ट्रेंच खोदा जाय ताकि कार्यक्रम के दौरान अगर बारिश होती है तो पानी का जमाव मैदान में नहीं हो. इस दौरान दोनों अधिकारी ने सुरक्षा के लिहाज से भी कई प्रकार की जानकारी ली.35 करोड़ की लागत से पहले फेज में होना है

बुरुडीह डैम का सौंदर्यीकरण पहले चरण में बुरुडीह डैम का सौंदर्यीकरण 35 करोड़ की लागत से किया जाएगा. जानकारी के अनुसार इस दौरान डैम के नीचे गेस्ट हाउस, बेहतर खेल का मैदान, पार्क आदि के निर्माण किया जायेगा. डैम के सौंदर्यीकरण को लेकर कई काम किया जाएगा हालांकि इसकी प्रशासनिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन मुख्यमंत्री के आगमन से यहां के लोगों में यह उम्मीद जगने लगी है कि अब घाटशिला के प्रमुख पर्यटन स्थल का दिन बहुरेंगे.।