State Honor/रांची: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार एवं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज धुर्वा, सेक्टर-2 स्थित 133 बटालियन सीआरपीएफ मुख्यालय में शहीद सीआरपीएफ जवान सुनील कुमार मंडल को श्रद्धांजलि अर्पित की।
दोनों नेताओं ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उनके सर्वोच्च बलिदान को नमन किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि शहीद सुनील कुमार मंडल ने देश की रक्षा के लिए जो त्याग किया है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करने की कामना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता प्रदान करेगी।वहीं राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने भी शहीद के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि राष्ट्र उनकी वीरता और समर्पण को सदा स्मरण करेगा।

उन्होंने शोक संतप्त परिवार को संवेदना व्यक्त की और उन्हें संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।इस दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, सीआरपीएफ के अधिकारी और जवानों सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। पूरे सम्मान के साथ शहीद जवान को अंतिम विदाई दी गई।
