जमशेदपुर: जमशेदपुर मे जे के पी फिल्मस द्वारा निर्मित छत्तीसगढ़ी फिल्म लॉक डाउन के मया जो आगामी 21 मार्च 2025 को जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित मिराज सिनेमा हॉल में लगने वाला हैं।
फिल्म के निर्माता डॉ जे के देवांगन एवं सह निर्माता डॉ प्रतिमा देवांगन हैं, निर्देशक एवं लेखक एम डी हबीब हैं और प्रोडक्शन मैनेजर उदय साहू हैं। फिल्म के लगभग कलाकर छत्तीसगढ़ और कुछ जमशेदपुर से है।
इसके अभिनेता शीवा साहू, नितीन ग्वाला एवं अभिनेत्री स्नेहा देवांगन हैं जो कि इस फिल्म में डेब्यू कर रहें हैं। इस फिल्म की 90% शूटिंग जमशेदुपर में हुई हैं ये फिल्म लॉकडाउन के वक्त को दर्शाता हैं जिसमें लॉक डाउन के समय एक दूसरे की मदद की थी और यह फिल्म पारिवारिक हैं इसमें मजेदार त्रिकोनीय लवस्टोरी देखने को मिलेगा जो लॉकडाउन के वक्त पनप्ता हैं|
इसमें आप सभी को कॉमेडी, इमोशन, रोमांस एवं एक्शन का भी आनंद मिलेगा, बुधवार को इसका विधिवत पोस्टर लॉन्चिंग किया गया, मौके पर जमशेदपुर पूर्वी की विधायिका पूर्णिमा साहू उपस्थित रही, उन्होने फ़िल्म निर्माताओं एवं कलाकारों के सफल प्रयास की सरहाना की|