जमशेदपुर: आजसू जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला परिषद सदस्या श्रीमती पूर्णिमा मलिक जी के द्वारा खासमहल से गोबिंदपुर सड़क निर्माण की मांग माननीय उपायुक्त महोदय से किए उनका इस कदम का आजसू पार्टी स्वागत करती है और बधाई देती है लेकिन उनके द्वारा मीडिया को संबोधित करते हुए एक वीडियो आया जिसमें राजनीति का शिकार उक्त सड़क निर्माण का आरोप लगाया है आजसू पार्टी यह जानना चाहती है कि चुनावी जुमले की तरह कार्य निर्माण की शुरुआत खासमहल से गोबिंदपुर रेलवे फाटक तक की सड़क का निर्माण कार्य झामुमो विधायक द्वारा शिलान्यास कर की गई थी , और उसके लिए बड़े पैमाने पर लड्डू वितरण भी हुआ था लेकिन चुनाव खत्म होते ही ठिकेदार गायब और टेंडर खत्म और अब उसी कार्य के निर्माण हेतु झामुमो नेता सह जिला परिषद सदस्या और उनके प्रतिनिधि द्वारा उक्त शिलान्यास और निर्माण कार्य पर राजनीतिक साजिश की बात कही गई .?
आजसू पार्टी पुनः पूछना चाहती है कि कौन किया है उक्त सड़क निर्माण पर साजिश किस राजनेता या राजनीति के शिकार उक्त सड़क हुआ क्योंकि उस सड़क से आवागमन होने वाले लोग सबसे ज्यादा पीड़ित प्रताड़ित और साजिश के शिकार हो रहे है ,आखिर किस नेता की इतनी अहमियत हो गई कि एक सत्ताधारी विधायक के टेंडर जो चुनाव से पूर्व शुरू होता है और चुनाव खत्म होते ही टेंडर खत्म हो जाता है और इसके लिए पुनः उसी विधायक के करीबी और सत्ताधारी दल के जिला परिषद सदस्या और उनके प्रतिनिधि उपयुक्त महोदय से सड़क निर्माण की मांग करते है और आरोप लगाते है कि सड़क राजनीति का शिकार हो गया .??
इसका पूरे मामले पर विधायक मंगल कालिंदी और जिला परिषद सदस्या और उनके प्रतिनिधि जी जबाव दे की निर्माण कार्य में अवरुद्ध पैदा कौन कर रहा है और क्यों बंद है अन्यथा जनता यह समझेगी की राजनीतिक साजिश स्थानीय विधायक ने किया और उसके शिकार उस क्षेत्र की जनता हुई है और जिला परिषद सदस्या और उनके प्रतिनिधि क्षेत्र के लोगों को गुमराह कर रहे है आजसू पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह के गंदे और घिनौने खेल जनता के साथ खेलना छोड़ दे क्योंकि आजसू पूरे मामले पर नजर गड़ाई हुई है हर विषयों का माकूल जबाव देने के लिए सही समय पर जनता के बीच जायेगी और जनांदोलन करेगी कि कैसे जिला परिषद सदस्या और स्थानीय विधायक एक दूसरे पर आरोप लगा कर राजनीतिक रोटी सेक रहे है ।
Official Statement:जमशेदपुर पुलिस की कार्रवाई को झारखंड पुलिस एसोसिएशन का समर्थन मिला
Official Statement /जमशेदपुर: झारखंड पुलिस एसोसिएशन की पूर्वी सिंहभूम शाखा के अध्यक्ष संजय चंद्र उरांव ने भारतीय सेना के जवान...