Chandil rakhi utsav: प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय चांडिल सेंटर में राखी उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्त के रूप मे जमशेदपुर से अंजू दीदी उपस्थित थी। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार, समाज सेवी राकेश वर्मा, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष संजय चौधरी सहित कार्यक्रम में उपस्थित सभी भाइयों को हाथो मे रक्षा सूत्र बांधकर समाज के सभी बहनों की रक्षा करने का वादा लिया। मौके पर अंजू दीदी ने सभी को राखी के आध्यात्मिक महत्व को समझाया उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में सभी भाई बहन राखी के त्योहार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। अंजू दीदी ने सभी से अपने अंदर की बुराई को छोड़ने का दृढ़ संकल्प करवाया। इस मौके पर सुकन्या दीदी, वंदना मूनका, रेणु बगड़िया, ममता बहन, बोनु सिंह सरदार, हरी जालान सहित कई लोग उपस्थित थे।
Mango Flyover Update: मांगो फ्लाईओवर का 50% काम हुआ पूरा‚ दिसंबर 2025 तक निर्माण पूरा होने का लक्ष्य
Mango Flyover Update: शहर की सबसे बड़ी समस्या—मानगो पुल और इसके आसपास की सड़कों पर लगने वाला जाम—अब हल होती...