Chandil : सुवर्णरेखा परियोजना के चांडिल डैम का जलस्तर 181.45 मीटर दर्ज किया गया है. चार गेट खुला रहने के बावजूद डैम का जलस्तर धीमी रफ्तार से बढ़ता जा रहा है. 181.25 मीटर जलस्तर पहुंचने के बाद डैम का चार रेडियल गेटों को खोल दिया गया था. रेडियल गेट संख्या 6, 7, 8 और 9 को रविवार की सुबह आठ बजे 10-10 सेंटीमीटर तक खोल दिया गया था. बाद में गेट संख्या 6 को 25 सेंटीमीटर बढ़ाकर 35 सेंटीमीटर तक खोल दिया गया. डैम के चारों गेटों को मिलाकर कुल 65 सेंटीमीटर तक खोला गया है. इसके बावजूद धीमी गति से डैम का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. सोमवार को डैम का जलस्तर 181.30 मीटर दर्ज किया गया था. वहीं मंगलवार की शाम डैम का जलस्तर 181.45 मीटर दर्ज किया गया है. दो दिनों में चांडिल डैम का जलस्तर 20 सेंटीमीटर बढ़ा है.
East Singhbhum DC:बाइक और पैदल चलकर दुर्गम क्षेत्र में पहुंचे उपायुक्त, विकास का दिया भरोसा
East Singhbhum DC: पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने गुड़ाबांदा प्रखंड के सुदूरवर्ती और पहाड़ी इलाकों से घिरे...