Chakuliya: चाकुलिया प्रखंड में जंगली हाथी ना सिर्फ गांवों में ही उत्पात मचा रहे हैं. वरन नगर पंचायत के बाजार क्षेत्र में भी रोजाना उत्पात मचा रहे हैं. विगत रात्रि बाजार क्षेत्र में घुस आए कई जंगली हाथियों ने कई मोहल्लों में उपद्रव मचाया. कई लोगों के घरों की चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया. नगर पंचायत के बाजार क्षेत्र के लोग भी अब शाम होने के बाद हाथियों से खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं.विगत रात हाथियों ने वार्ड नंबर 12 के दीघी गांव निवासी देवीलाल सोरेन के घर की लगभग 50 फीट लंबी चहारदीवारी को ध्वस्त कर दिया. इस गांव से सटे जंगलों में कई जंगली हाथी मौजूद हैं. शाम होते ही उक्त हाथी जंगल से निकलकर उपद्रव मचाने लगते हैं. हाथियों ने वार्ड नंबर 11 स्थित सिद्धेश्वर सिंह के घर की चहारदीवारी को भी ध्वस्त कर दिया है. प्रखंड कार्यालय से सटे वार्ड नंबर 10 के बाजपेई नगर में भी एक हाथी घुस आया था. हवाई पट्टी से सटे बीड़ी बस्ती और नागानल कॉलोनी के लोग रात में हाथियों के डर से सो नहीं पा रहे हैं.
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।