14 जुलाई की रात करीब आठ बजे यमुना एक्सप्रेस वे पर मथुरा के नौहझील क्षेत्र के माइल स्टोन 66 पर बरातियों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो बरातियों की मौत हो गई, जबकि छह घायल हो गए। एक घायल की हालत गंभीर बताई गई है। टप्पल के मोहल्ला फजीतपुरा डाकखाने वाली गली निवासी प्रियांशु पुत्र धन सिंह, अपने बड़े भाई दीपक, आदिल पुत्र पप्पन, प्रशांत पुत्र अजीत, शिवम पुत्र रेखपाल, प्रहलाद पुत्र प्रेम सिंह व अन्य दोस्त निवासीगण जेवर (गौतमबुद्धनगर) के साथ अपने दोस्त मनीष की बारात में शामिल होने कार से नगला उदयभान थाना सादाबाद जिला हाथरस जा रहे थे।
जनपद मथुरा के थाना नौहझील क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें आठ लोग घायल हो गए। सभी को पुलिस ने सरकारी अस्पताल भेजा जहां प्रियांशु व जेवर निवासी एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। छह घायलों को जेवर के एक अस्पताल ले जाया गया जहां से गंभीर रूप से घायल शिवम को नोएडा के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
15 फुट ऊपर तक उछली कार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अनियंत्रित कार पलटते हुए करीब पंद्रह फुट ऊपर तक उछली। इसके साथ ही सड़क पर काफी दूर तक घिसटती चली गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी थी।