Jamshedpur: मिशन दस्तक कैंसर मरीजों के लिए वरदान साबित हुआ है मिशन दस्तक कैंसर मिटाओ अभियान से कैंसर मरीजों को मिला जीवन दान. विषय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ी संख्या में लाभान्वित हुए मरीजों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए डॉक्टर ओ० पी० आनंद ने बताया कि झारखंड सरकार के ओर से शुरू मुख्यमंत्री गंभीर बिमारी उपचार योजना सभी वर्ग के वैसे लोगों के लिए शुरू की गयी है, जिसका पारिवारिक वार्षिक आय आठ लाख रूपये से कम हो। इस योजना का लाभ लेने के लिए यह स्पष्ट होना चाहिए कि मरीज असाध्य रोग से पीड़ित है, इस योजना के लाभ के लिए मरीज को अंचल अधिकारी स्तर पर आवासीय एवं विविध आय प्रमाण पत्र बनवाना अनिवार्य होता है। इस सम्बन्ध में बोलते हुए डॉक्टर आनंद ने बताया कि मिशन दस्तक कैंसर मरीजों के लिए वरदान साबित हुआ है, समाज के प्रखर समाजसेवी, बुद्धिजीवी, राजनैतिक कार्यकर्ता, वरिष्ठ नेता एवं आम जनता के सक्रिय भागीदारी से मरीजों तक सन्देश पहुंचाया गया है।
उन्होंने कहा मरीज तक जानकारी पहुंचाने के लिए पद यात्रा किया गया, सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया के सहयोग से अस्पताल का अभियान उन लोगों तक पहुंचा जो बीमारी से ग्रस्त होने के बावजूद सरकारी सहायता नहीं ले पा रहे थे, योजना की जानकारी के अभाव में खुद को बेबस मानकर घर पर पड़े मृत्यु का इंतजार कर रहे थे। मिशन दस्तक से वैसे मरीजों को आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई गई जो पैसे के अभाव के कारण अपना जांच ही नहीं कर पा रहे थे, जरूरी कागजात बनाने के लिए भी अस्पताल की ओर से विशेष प्रयास और मदद पहुंचाया गया जिसका काफी सुखद परिणाम आज आप सभी के सामने है। लाभान्वित होने वाले मरीजों की सूची इस प्रकार है जिन्हें मिशन दस्तक के प्रचार प्रसार से लाभ हुआ है। हमें ख़ुशी है कि कोल्हान प्रमंडल के तीनो जिलों समेत संथाल परगना से भी मरीज आये है.
पलामू प्रमंडल में भी मिशन दस्तक को जोर शोर से पहुंचाने की तैयारी की जा रही है, जिसके लिए आप सबो का सहयोग अपेक्षित है।
देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए TheSocialBharat.com से जुड़े रहे। हमारा लक्ष्य है सटीक एवं विस्तृत समाचार प्रसारण ताकि ताज़ा खबर आप तक पहुंचते रहें।