Bundu fire: बुंडू थाना क्षेत्र के ताऊ मोड़ के पास बीती रात को अजय मुर्गा दुकान में आग लग जाने से दुकान जलकर राख हो गया मुर्गा दुकान के मालिक अजय ने बताया कि किसी ने फोन कर बताया कि तुम्हारा दुकान में आग लग गया आग की खबर सुनकर दुकान के मालिक दौड़ कर आया तो देखा कि दुकान जलकर राख हो गया हलाकि मुर्गी सबको बगल के ही एक रूम में रख दिया था मुर्गी सबको कुछ नहीं हुआ लेकिन दुकान नही बच पाया हालांकि दुकान के मालिक अजय ने बताया कि एक लाख के आसपास की सम्पति की नुकसान हुआ है और ये भी कहा कि ये आग अपने से नही लगा है किसी ने लगा दिया है. घटना बुंडू थाना क्षेत्र के ताऊ मोड़ की है.
Daltonganj: सांसद बीडी राम ने चियांकी एयरपोर्ट से एयरलाइन सेवा शुरू करने की मांग उठायी
Medninagar: लोकसभा में सांसद बीडी राम ने नियम 377 के तहत पलामू संसदीय क्षेत्र के डालटनगंज चियांकी एयरपोर्ट के विस्तार...