Bundu fire: बुंडू थाना क्षेत्र के ताऊ मोड़ के पास बीती रात को अजय मुर्गा दुकान में आग लग जाने से दुकान जलकर राख हो गया मुर्गा दुकान के मालिक अजय ने बताया कि किसी ने फोन कर बताया कि तुम्हारा दुकान में आग लग गया आग की खबर सुनकर दुकान के मालिक दौड़ कर आया तो देखा कि दुकान जलकर राख हो गया हलाकि मुर्गी सबको बगल के ही एक रूम में रख दिया था मुर्गी सबको कुछ नहीं हुआ लेकिन दुकान नही बच पाया हालांकि दुकान के मालिक अजय ने बताया कि एक लाख के आसपास की सम्पति की नुकसान हुआ है और ये भी कहा कि ये आग अपने से नही लगा है किसी ने लगा दिया है. घटना बुंडू थाना क्षेत्र के ताऊ मोड़ की है.
Ram Navami:पर्वों के दौरान सख्त सुरक्षा व्यवस्था, सादे लिवास में भी तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी
Ram Navami: जमशेदपुर में आगामी रामनवमी, हिंदू नववर्ष और ईद को ध्यान में रखते हुए मानगो थाना में शांति समिति...