Jamshedpur: जमशेदपुर (jamshedpur) के बर्मामाइंस थाना अंतर्गत ईस्ट प्लांट बस्ती में अपराधियों ने युवक पर फायरिंग (firing) कर दी . इस घटना में परवेश नामक युवक घायल हो गया . घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हमलावर को पकड़ लिया और घायल को इलाज के लिए टीएमएच लेकर पहुंचे जहां परवेस की स्थिति गंभीर बताई जा रही है . प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार गोली सत्तू गौड ने चलाई है . पुलिस ने सत्तू गौड को हिरासत में भी लिया है . लोगों ने बताया कि बाइक चलाने को लेकर बस्ती में विवाद हुआ जिसके बाद सत्तू गौड ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी . फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है .

*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41