Bollywood ट्रेंडिंग: Salmaan Khan ने कुछ घंटे पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट Twitter और Instagram पर आमिर खान के साथ एक दुर्लभ तस्वीर शेयर की है, जिसमें आमिर एक कैजुअल ब्लू टी-शर्ट पहने हुए और सलमान क्लीन शेव थे और ब्लैक शर्ट और पैंट में डैपर लग रहे थे. वहीं इसके साथ उन्होंने लिखा, “चांद मुबारक,”. इस तस्वीर को देखते ही जहां फैंस ने चांद मुबारक की बधाई दी तो वहीं पुराने दिनों की बात भी की.
सलमान खान और आमिर खान की एक साथ तस्वीर देखकर फैंस को 3 दशक पुरानी यानी साल 1994 में आई दोनों स्टार्स की फिल्म अंदाज अपना अपना की याद आ गई. वहीं फैंस नो दोनों को साथ में फिल्म करने की गुजारिश भी की है. इसके चलते दोनों स्टार्स की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
बता दें, सलमान खान स्टारर किसी का भाई किसी की जान ईद के मौके पर रिलीज हुई है, जिसमें तेलुगु एक्टर वेंकटेश, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर अहम रोल में हैं. जबकि फिल्म ने पहले दिन 12-14 करोड़ की कमाई कर ली है.