Bokaro Violence: विस्थापित अप्रेंटिस संघ पर लाठीचार्ज के बाद एक युवक की मौत के विरोध में शुक्रवार को बोकारो में भारी बवाल हुआ। आजसू ने बंद का आह्वान किया, जिसके बाद जिले में हिंसा भड़क उठी। प्रदर्शनकारियों ने कई बसों और बाइक को आग के हवाले कर दिया, जबकि बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के सभी गेट बंद कर दिए गए।
शहर में कई जगहों पर सड़कें जाम कर दी गईं, जिससे यातायात ठप हो गया। आजसू कार्यकर्ताओं ने प्रमुख चौक-चौराहों पर प्रदर्शन किया और पेट्रोल पंपों को बंद कराया। नया मोड़ बस स्टैंड से कोई भी बस नहीं खुली, जबकि कई स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

डीसी ने दिए BSL अधिकारी की गिरफ्तारी के आदेश
उपायुक्त विजया जाधव ने इस मामले में BSL के मुख्य महाप्रबंधक हरि मोहन झा की गिरफ्तारी का निर्देश दिया है। साथ ही, घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है।
झड़प के बाद उग्र हुआ आंदोलन
विस्थापित अप्रेंटिस संघ के समर्थकों ने एडीएम बिल्डिंग के समक्ष प्रदर्शन किया और अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। दोपहर में पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच हल्की झड़प हुई, लेकिन शाम तक माहौल हिंसक हो गया। प्रदर्शनकारियों पर सीआईएसएफ बलों ने लाठीचार्ज किया, जिससे कई लोग घायल हो गए।
विधायकों के बीच तकरार
बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि अप्रेंटिस संघ के लोग शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे, लेकिन उन पर हमला हुआ। वहीं, डुमरी विधायक जयराम महतो के काफिले पर भी देर रात हमला हुआ, जिसमें उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने इस हमले के लिए श्वेता सिंह के समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया है।
स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, और प्रशासन किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अलर्ट पर है।