Bokaro : बोकारो के शंकर रवानी हत्याकांड में फरार चल रहे हनुमान नगर निवासी संजय सिंह के गोदाम पर पुलिस ने छापेमारी की. पलिस ने वहां से कई लग्जरी गाड़ियां जब्त की हैं. गोदाम से एक अर्टिगा और उसमें रखी 4 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई. एक फॉर्च्यूनर व एक महिंद्रा थार गाड़ी भी जब्त की गई है. आरोपी संजय सिंह उक्त वाहनों का इस्तेमाल शराब के कारोबार में करता था. लग्जरी वाहनों से न सिर्फ झारखंड, बल्कि बिहार तक शराब सप्लाई किए जाने की बात पुलिस कह रही है. बीएमपी मोड़ स्थित भोजपुर स्टोर का संचालक संजय सिंह ने ही शंकर रवानी की हत्या में शामिल शूटरों के रहने, खाने की व्यवस्था की थी. अनुसंधान में इसका खुलासा होने के बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. वह अभी तक फरार है. यह जानकारी डीएसपी आलोक रंजन ने शुक्रवार को सेक्टर बारह थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में दी.
अवैध शराब की कमाई से खरीदी 6-7 लग्जरी गाड़ियां
डीएसपी ने बताया कि हत्याकांड में गिरफ्तार वीरेंद्र प्रसाद उर्फ वीरू के गुरुवार के स्वीकारोक्ति बयान के बाद पुलिस ने संजय सिंह के गोदाम में छापेमारी की. यहां से सुजूकी अर्टिगा माही सं०- 8101 से 4 पेटी अवैध शराब बरामद किया गया. साथ ही शराब को विभिन्न राज्यों एवं शहरों में पहुंचाने के लिए इस्तेमाल की जानी वाली दो अन्य गाड़ियों को भी जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि संजय सिंह ने अवैध शराब के कारोबार से काफी संपत्ति बनाई है. शराब के पैसे से ही 6-7 लग्जरी गाड़ियां खरीदी. सतनपुर में आलीशान मकान बनाया. संजय सिंह लग्जरी गाडियों का उपयोग अवैध शराब ढोने वाली गाड़ियों को एस्कॉर्ट करने में करता था. साथ ही इन गाड़ियों से भी अवैध शराब ढोता था, क्योंकि अमूमन लग्जरी गाड़ियों की चेकिंग नहीं की जाती है. ये गाड़ियां अलग-अलग जिलों से दूसरों के नाम पर खरीदी गई हैं. पुलिस के अनुसार, संजय सिंह संगठित अपराध लिप्त है. वह अवैध शराब की बिक्री से अर्जित आय को आपराधिक कार्यों में लगाता था. प्रेसवार्ता में सेक्टर 12 व हरला थाना प्रभारी उपस्थित थे.