बोड़ाम थाना अंतर्गत बोंटा गांव में बुधवार सुबह एक प्रेमी युगल का महुआ के पेड़ से लटका पाया गया. यह खबर गांव में आग की तरह फ़ैल गई. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. इधर सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है. मृतकों में बोंटा पंचायत के ही कुटिमाकुली निवासी निंदा सिंह (23 वर्ष) एवं कुनी बिरुआ (18 वर्ष) के रूप में की है. बताया जाता है कि दोनों आपस में प्रेमी-प्रेमिका थे. दोनों के बीच पिछले कई वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था और दोनों शादी करना चाहते थे.
अलग जाति के थे दोनो
बताया जाता है कि दोनो एक दूसरे से प्रेम करते थे. और अलग जाति के थे. दोनों के घर वालों को यह बात पता चल गई थी. युवक हो समुदाय से था जबकि युवती भूमीज समाज की थी. दिनों रात को ही अपने घर से निकल गए थे. सुबह दोनो का शव पेड़ से लटका पाया गया.
Jamshedpur politics : प्रचार के आखिरी दिन जमशेदपुर पश्चिम के उम्मीदवार डॉ उमेश कुमार ने दिखाया दम, कई बस्तियों में चलाया अभियान
Jamshedpur : प्रचार के आखिरी दिन जमशेदपुर पश्चिम के उम्मीदवार डॉक्टर उमेश कुमार ने दम दिखाया। उन्होंने कदमा, सोनारी और...