बिहार सरकार के मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने भवानीपुर के क्रीड़ा मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पूर्णिया में एक सभा में बड़ा बयान दिया है। डॉ. दिलीप जायसवाल ने स्पष्ट कहा कि जो बदमाश अवैध रूप से गोली-बंदूक लेकर चलेंगे, उनको सीधे गोली मारने का आदेश सरकार ने दिया है। कोई अपराधी अब कहीं नहीं बचेगा। जो गोली बंदूक लेकर चलता है उन लोगों को तमाम कर दिया जाएगा।
मंत्री जायसवाल यहीं नहीं रुके। उन्होंने पूर्व MLA बीमा भारती पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि बंदूक चमकाने वाले को रुपौली में घुसने नहीं देना है। रुपौली में अब गरीब का राज होगा।
राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद भवानीपुर पहुंच कर दिवंगत गोपाल यादुका के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली। इस दौरान गोपाल यादुका के भाई ने घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल से सुरक्षा और जमीन संबंधी विवाद को जल्द से जल्द निष्पादन करने की गुहार लगाई। मामले में विभागीय मंत्री जी ने दूरभाष पर अधिकारियों से बात कर मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई का निर्देश दिया। साथ ही साथ पीड़ित परिवार को जल्द जांच कर कर निष्पक्ष कार्यवाही का भरोसा दिया। उन्होंने यादुका परिवार को हर संभव सहायता देने की बात भी कहीं।