Chaibasa: चाईबासा पुलिस मादक द्रव्य संबंधी अपराधो से निपटने के लिए लगातार प्रतिबद्ध है। इसी क्रम मे गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि टेबो थाना अन्तर्गत ग्राम परैया के चाकी नदी के किनारे अवैध पोस्ता का छिलका (डोडा) का परविहन के उद्देश्य से भंडारण किया गया है। पुलिस अधीक्षक चाईबासा के निर्देशानुसार एक छापामारी दल का गठन किया गया। सअनि बिफन सिंह के नेतृत्व में आवश्यक कार्रवाई करते हुए वाहन जांच के क्रम में ग्राम परैया के पास जंगल झाड़ियों के बीच चाकी नदी के किनारे कुल 83 प्लास्टिक के बोरे में पोस्ता का छिलका (डोडा) बरामद हुआ।
Pilgrims’ Safety:अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव
Pilgrims' Safety:अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित...