Mahakumbh: महाकुंभ में भगदड़, सैकड़ो लोग घायल, 10 से ज्यादा मौत की आशंका, सभी 13 अखाड़े ने आज का अमृत स्नान को किया रद्द किया है, रात के 1:00 बजे संगम पर घटी घटना, आपको बता दे कि आज मौनी अमावस्या को लेकर महाकुंभ में 10 करोड़ से भी अधिक श्रद्धालु स्नान करने को पहुंचे हैं कल से ही कई श्रद्धालु संगम के निकट रुके थे और रात में जब सब सो रहे थे तभी बैरियर टूट जाने के कारण अचानक से भगदड़ मच गई.

प्रशासन ने मोर्चा संभाला और सभी चीजों को नियंत्रण में किया, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है प्रशासन कल से ही लोगों से या अपील कर रहा था कि वह संगम के निकट रात्रि विश्राम न करें और सुबह होने पर ही संगम पर आए और स्नान कर जल्द से जल्द चल जाए लेकिन लोगों ने प्रशासन की बात नहीं मानी जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई है.

