Ranchi: झारखंड में इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने एक बार फिर से कार्रवाई की है. मंगलवार की सुबह ईडी की टीम ने अधिवक्ता, डीटीओ, सीओ समेत अन्य कई लोगों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम ने धनबाद ने एक वकील के साथ-साथ धनबाद के डीटीओ दिवाकर प्रसाद द्विवेदी, जय कुमार राम, प्रभात भूषण, संजीव पांडे, रवि नाम के व्यक्ति के ठिकानों पर छापा मारा है. यह कार्रवाई पंडरा थाना में दर्ज एफआईआर के आधार पर की गयी है.