बॉलिवुड के एक्टर गोविंदा को गोली लगी है. दरअसल, ये गोली उनके ही बंदूक से लगी है. घटना सुबह बजे की है और वह किसी काम से बाहर निकल निकल रहे थे. जानकारी के अनुसार, गोली उनके ही बंदूक से चली है.
इस घटना के समय गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा मुंबई में नहीं थी. वह अब मुंबई लौट रही हैं. उन्हें बता दिया गया है कि अगले दो घंटे में उन्हें मुंबई में होंगी.