Ranchi: एशियन महिला हाॅकी चैंपियंस ट्राॅफी शुक्रवार यानी आज से रांची में शुरू होगी. बता दे कि भारत में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट झारखंड में आयोजित होने का रहा है.पहले दिन तीन मैच खेले जाएंगे.
आज इन देशों के बीच होगा मुकाबला
एशियन महिला हाॅकी चैंपियंस ट्राॅफी का पहला मैच जापान और मलेशिया के बीच खेला जाएगा,दूसरा मैच चीन और कोरिया इसके साथ ही तीसरा मैच मेजबान भारत और थाईलैंड के बीच खेला जाएगा.वहीं, शनिवार को अपने दूसरे मैच में भारतीय टीम का सामना मलेशिया से होगा.बता दे कि इस मुकाबले में छह देशों की टीमें भाग ले रही हैं.इनमें भारत के अलावा चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड की टीमें रांची पहुंच चुकी हैं.
दर्शक स्टेडियम में नि:शुल्क देख सकेंगे मैच
मैच रांची स्थित मारंग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हाॅकी स्टेडियम में आयोजित है.भारत में इस टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट उपलब्ध होगी ताकि घर बैठे लोग भी इस मैच को देख पाए इसके साथ ही स्टेडियम में भी दर्शक निःशुल्क मैच देख पाएंगे.
भारत के साथ चीन पर होगी सबकी नजर
हॉकी चैंपियनशिप में मेजबान भारत के अलावा चीन भी ट्राॅफी की प्रचंड दावेदार है.बता दे कि ग्वांग्झू एशियाई खेल में चीन ने स्वर्ण जीता था.अभ्यास के दौरान पूरा ध्यान पेनाल्टी काॅर्नर को गोल में बदलने पर रहा.चीन पूरे तरह से तैयार है और अभ्यास करते वक्त चीन के खिलाडी एक एक बारीकी को देखते हुए आगे बढ़ रहे थे.दरअसल 2013 में चीन के आडोस में हुए टूर्नामेंट में जापान ने पहली बार टूर्नामेंट जीता था. वह फिर इतिहास दोहराना चाहेगी.वहीं, भारत टीम भी दूसरी बार यह खिताब जीतना चाहेगी. इंडिया टीम में झारखंड की तीन खिलाड़ी निक्की प्रधान, सलीमा टेटे, संगीता कुमारी पर लोगो विशेष नजर रहेगी.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41