अभिनेता ने दिसंबर 2023 में अपनी गर्लफ्रेंड और मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ निकाह किया। अरबाज खान ने बीते महीने अपने जीवन की नई शुरुआत की है। अब करियर फ्रंट पर भी वे कमाल करने जा रहे हैं। अभिनेता के हाथ एक फिल्म लगी है, जिसमें वे नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे। इस फिल्म का नाम है ‘सेक्शन 108’, जो सिनेमावाला प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है। शादी के बाद अभिनेता का यह पहला प्रोजेक्ट है। इसे लेकर अरबाज ने खुशी जताई है।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41