Apna Mart/जमशेदपुर : कदमा के ECC फ्लैट स्थित “मेसर्स अपना मार्ट” पर गंभीर श्रम कानून उल्लंघन और अवैध छंटनी के आरोप लगे हैं। “डोर टू डोर” राशन डिलीवरी सेवा से जुड़े 15 डिलीवरी राइडर्स ने आरोप लगाया है कि कंपनी उन्हें न न्यूनतम वेतन देती है, न ओवरटाइम, छुट्टी, या सामाजिक सुरक्षा जैसे बुनियादी अधिकार प्रदान करती है।
राइडर्स के अनुसार, उन्हें प्रतिदिन औसतन 9 घंटे कार्य कराया जाता है, लेकिन भुगतान सिर्फ ₹400 प्रतिदिन किया जाता है। वेतन नकद दिया जाता है, जिससे न कोई बैंक रिकॉर्ड बनता है, न ही मासिक वेतन पर्ची मिलती है। EPF और ESI जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से भी श्रमिक पूरी तरह वंचित हैं।
कर्मचारियों ने यह भी बताया कि Google Distance के आधार पर डिलीवरी टारगेट तय किए जाते हैं, जिससे समय दबाव और सड़क सुरक्षा को लेकर खतरा बना रहता है। जब राइडर्स ने इन मुद्दों को उठाया और अपने कानूनी अधिकारों की मांग की, तो प्रबंधन ने उनके राइडर IDs ब्लॉक कर उन्हें अचानक नौकरी से बाहर कर दिया।
मैनेजर अमरदीप सिंह पर आरोप है कि उन्हीं के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। श्रमिकों ने इसे औद्योगिक विवाद अधिनियम का सीधा उल्लंघन बताया है और दोषी अधिकारियों पर निष्पक्ष जांच एवं सख्त कार्यवाही की मांग की है।