Adityapur: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर स्थित 650 बेड के नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज सुपर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में अगले महीने से आयुष्मान योजना के लाभुकों का इलाज शुरू हो जाएगा। वहीं अस्पताल में सिटी स्कैन सेंटर और ब्लड बैंक सेवा की शुरुआत हो चुकी है। संस्थान के चेयरमैन मदन मोहन सिंह ने बताया कि अगले साल मई- जून के महीने से यहां कैथ लैब की शुरुआत हो जाएगी। इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि फिलहाल सभी तरह के मरीजों का बेहद ही कम खर्च में सफलतापूर्वक इलाज शुरू हो चुका है।
हर दिन दो- तीन सर्जरी हो रहे हैं। इनमें वैसे मरीज भी हैं जिन्हें हर जगह से निराशा हाथ लग चुकी है। उन्होंने आम लोगों से अस्पताल में मिल रहे सेवा का लाभ उठाने की अपील की। आपको बता दें कि इसी साल अप्रैल महीने में 650 बेड के नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल की शुरुआत हुई है। यह अस्पताल नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। खासकर गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए यह अस्पताल वरदान साबित हो रहा है। चेयरमैन ने बताया कि इस अस्पताल में पहुंचने वाले रोगियों को निराश होकर नहीं लौटना पड़ेगा।