Adityapur : गुरुवार से जियाडा भवन के दूसरे तले पर एसपी का कैम्प कार्यालय शुरू हो गया है. पहले दिन से ही फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचने लगे हैं. एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि हर गुरुवार को अपराह्न 12:00 बजे से 3:00 बजे तक नियमित रूप से यहां वे बैठेंगे और फरियादियों की समस्याओं का सामाधन करने का हर संभव प्रयास करेंगे. एसपी ने बताया कि जिला मुख्यालय से दूरी होने के कारण बुजुर्गों एवं महिलाओं को अपनी समस्याओं को उनतक पहुंचाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इसको ध्यान में रखते हुए इस कार्यालय की शुरुआत की गयी है. उन्होंने जिले के दोनों अनुमंडल के फरियादियों से इस कैम्प का लाभ लेने की अपील की. साथ ही यह भी कहा कि हर दिन यहां एक पदाधिकारी मौजूद रहेंगे लोग उनसे भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
Jamshedpur: जमशेदपुर में अवैध रूप से बालू परिवहन करते एक वाहन जब्त
जमशेदपुर: जमशेदपुर के उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जिला में खनिजों के अवैध परिवहन, भंडारण एवं उत्खनन को लेकर नियमित...