Adityapur: सरायकेला अनुमंडल के नए अनुमंडलाधिकारी सदानंद महतो ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया. उन्हें दोपहर 12.30 बजे निवर्तमान अनुमंडलाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति ने प्रभार सौंपा. नए अनुमंडलाधिकारी सदानंद महतो बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल से स्थानांतरित किए गए हैं. जबकि निवर्तमान अनुमंडलाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति को यहां से स्थानांतरित करते हुए कार्मिक विभाग में भेजा गया है. अनुमंडलाधिकारी सदानंद महतो ने कहा की विधि-व्यवस्था से संबंधित कार्य उनकी प्राथमिकता में होंगे. दुर्गा पूजा के दौरान पूर्व से चली आ रही परंपराओं को निर्वाह करते हुए इस वर्ष भी सरकारी खर्च पर भव्य तरीके से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में जल्द ही एक बैठक होगी.
East Singhbhum DC:बाइक और पैदल चलकर दुर्गम क्षेत्र में पहुंचे उपायुक्त, विकास का दिया भरोसा
East Singhbhum DC: पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने गुड़ाबांदा प्रखंड के सुदूरवर्ती और पहाड़ी इलाकों से घिरे...