Adityapur accident: आदित्यपुर खरकई पुल के पास बिष्टुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हिंदू पीठ के समीप स्कूली बच्चों से भरा वैन (बीआर 16 के 6284) पलट गया. इससे वैन में आग लग गई. इसके बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही हिन्दू पीठ में मौजूद स्वयंसेवकों ने किसी तरह कड़ी मशक्कत कर वैन में फंसे बच्चों को बाहर निकाला और आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि इस घटना में कोई स्कूली छात्र हताहत नहीं हुआ.हालांकि कुछ बच्चों के बैग व किताबें जल गए हैं. बताया जा रहा है कि आदित्यपुर की ओर से स्कूली बच्चों को लेकर वैन चालक जमशेदपुर में स्कूल पहुंचाने जा रहा था. इसी बीच अचानक हिंदू पीठ के समीप वैन पलट गया और उसमें आग लग गई. उधर घटना के बाद बच्चों के परिजनों को इसकी जानकारी दी गई. परिजन मौके पर पहुंचे और अपने बच्चों को ले गए.
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।