‘बड़े मियां छोटे मियां’ फिल्म का नया पोस्टर कुछ देर पहले ही जारी किया गया है, जिसने दर्शकों के उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अभिनीत ‘बड़े मिया छोटे मिया’ साल 2024 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। अली अब्बास जफर के निर्देशन मे बनने वाली इस फिल्म को लेकर बीते दिन एक बड़ी जानकारी सामने आई थी, जो की सच साबित हुई है। रिपोर्ट से यह पता चला की फिल्म में एक ब्लॉकबस्टर गाना होगा जिसे बॉस्को मार्टिस, जॉर्डन में कोरियोग्राफ करेंगे। खबर पक्की साबित हुई है। बॉस्को ने जॉर्डन के लिए उड़ान भर ली है। कोरियोग्राफर समेत फिल्म की स्टारकास्ट की स्पॉटेड तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस का खासा ध्यान आकर्षित कर रही हैं।
इस फिल्म के तीन गानों के जॉर्डन में शूट होने की खबरें हैं। बॉस्को के साथ अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ, दीपशिखा देशमुख और जैकी भगनानी ने भी जॉर्डन के लिए उड़ान भरी है। जानकारी के अनुसार, गानों की शूटिंग जल्द शुरू होगी और दो फरवरी तक चलेगी। बताते चलें कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जॉर्डन में शूट होने वाली बहुत कम बॉलीवुड फिल्मों में से एक होगी।
बॉस्को ने बड़े मिया छोटे मिया फिल्म के गानों को जॉर्डन में फिल्माए जाने की खबरों पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘ जॉर्डन में शूटिंग को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मैं वहां कभी नहीं गया लेकिन मैंने सुना है कि यह एक खूबसूरत देश है।’ कुमार उत्साह के साथ कहते हैं, ‘बड़े मियां छोटे मियां में शानदार एक्शन है, और इसके लिए एक निश्चित इलाके की आवश्यकता होती है। वाशु भगनानी जी और निर्देशक अली अब्बास जफर ने इस शेड्यूल के लिए बहुत सोच-विचारकर जॉर्डन को चुना है। इससे पहले हमने फिल्म के लिए मुंबई, लंदन, स्कॉटलैंड और अबू धाबी में शूटिंग की थी, और अब हम जॉर्डन आए हैं।’
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘निर्माता बड़े पर्दे पर दर्शकों के अनुभव के लिए गानों को एक शानदार दृश्य बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। वे गानों के माध्यम से जॉर्डन के विभिन्न मूड और रंगों को पकड़ने की योजना बना रहे हैं। वे 400-500 लोगों का दल ले जा रहे हैं, जिसमें लगभग 200 डांसर शामिल हैं। ये गाने कितने ग्रैंड होंगे इसका अंदाजा रिपोर्ट से ही लगाया जा सकता है।’
अली अब्बास जफर के जरिए लिखित और निर्देशित फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। एक्शन थ्रिलर में पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी हैं। वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा, अली अब्बास जफर फिल्म के निर्माता हैं। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के कई हिस्सों की शूटिंग भारत, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और अबू धाबी में की गई है।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41