हादसे कभी भी हो जाते हैं. इन हादसों पर किसी का जोर नहीं होता. लेकिन कई बार इन हादसों के पीछे दर्दनाक कहानी होती है. ऋषिकेश में दो साल पहले एक पिता और उसका तीन साल का बेटा चीला शक्ति नहर में कार सहित डूब गए थे. दो साल तक दोनों की तलाश हई. लेकिन अब जाकर पुलिस ने कार को बरामद किया है.
गंगानगर में रहने वाले एक पिता ने जानबूझकर कार को नहर में गिरा दिया था. दो साल से उसकी तलाश की जा रही थी. पुलिस को हादसे के कुछ दिनों बाद ही बेटे का शव मिल गया था. लेकिन 32 वर्षिय शख्स का कुछ पता नहीं चल पाया था. अब जाकर एसडीआरएफ ने नहर से कार को बरामद किया है. जब उसका दरवाजा खोला गया तो टीम हैरान रह गई.
ऐसे हुई बरामद
हादसे के दो साल तक कार के साथ लापता हुआ शख्स नहीं मिला था. खोजी टीम ने भी हार मान ली थी. लेकिन इन दिनों चीला शक्ति नहर की मरम्मत का कार्य चल रहा है. ऐसे में नहर का पानी सूख गया है. जैसे ही पानी नीचे गया. लोगों की नजर एक कार पर पड़ी. ये वही कार थी, जिसकी दो साल से तलाश की जा रही थी. पुलिस ने जब इस कार का दरवाजा खोला तो उन्हें अंदर एक कंकाल मिला. ये उसी लापता शख्स का कंकाल बताया जा रहा है.
Jamshedpur Police Transfer Posting : जमशेदपुर के एसएसपी ने 15 थानेदार और पुलिस अधिकारियों को बदला, मानगो, एमजीएम, सिदगोड़ा, सीतारामडेरा, बिरसानगर, सुंदरनगर समेत कई थाना के प्रभारी हटाये गये
Jamshedpur Police Transfer Posting : जमशेदपुर के वरीय पुलिसअधीक्षक (एसएसपी) पीयुष पांडेय ने 15 पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों का...